पटना (राष्ट्र की परम्परा डेस्क)केंद्रीय गृहमंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता अमित शाह बुधवार को दो दिवसीय दौरे पर पटना पहुंचे। इस दौरान वह आगामी बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर पार्टी की रणनीति को अंतिम रूप देंगे। भाजपा के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष शाह देर शाम पटना हवाई अड्डे पर पहुंचे, जहां उनका जोरदार स्वागत किया गया। इसके बाद वह सीधे शहर के एक होटल गए और वहीं रात्रि विश्राम किया।
इसे भी पढ़ें – https://rkpnewsup.com/bpsc-recruitment-update-2025-vacancies-increase-for-sanitation-and-waste-management-posts/
आज अमित शाह रोहतास जिले के डेहरी ऑन सोन और बेगूसराय का दौरा करेंगे। यहां वह भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर चुनावी तैयारियों और रणनीति पर चर्चा करेंगे।
बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने कहा, “हमें पहले से ही विधानसभा चुनाव में जीत का भरोसा है। लेकिन ऐसे अहम समय में अमित शाह का दौरा हमारे लिए बड़ा मनोबल बढ़ाने वाला है।”
इस दौरे को बिहार में भाजपा की चुनावी तैयारियों के लिहाज से बेहद अहम माना जा रहा है।
EDIT INTO SEO FRIENDYL