Thursday, December 25, 2025
HomeUncategorizedदेवरिया में धर्मानांतरण के विवाद में चर्चित ईजी मार्ट शील, माल का...

देवरिया में धर्मानांतरण के विवाद में चर्चित ईजी मार्ट शील, माल का मालिक उस्मान गनी गिरफ्तार


देवरिया( राष्ट्र की परम्परा डेस्क)उत्तरप्रदेश के देवरिया जिले में धर्मानांतरण को लेकर विवादों से घिरे ईजी मार्ट को जिला प्रशासन ने सील कर नोटिस चस्पा कर दिया है। सबूतों से कोई छेड़छाड़ न हो इसके लिए वहां पुलिस भी तैनात कर दी गई है। धर्मानांतरण और यौन शोषण के आरोपी माल के मालिक उस्मान को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है । उसकी पत्नी तरन्नुम फरार हैं। पुलिस उसकी तलाश में जुटी है। यहां काम करने वाले दत्तात्रेय ने सपरिवार इस्लाम धर्म कबूल कर लिया है। सदर विधायक शलभ मणि की सक्रियता से माल में धर्मानांतरण का मामला उजागर हुआ।

युवती ने लगाया था धर्मानांतरण और यौन शोषण का आरोप

देवरिया शहर का एस एस माल उस समय चर्चा में आया जब यहां करने वाली एक युवती ने माल मालिक उस्मान, उनकी पत्नी तरन्नुम और साले गौहर अंसारी पर यौन शोषण और धर्मानांतरण कराने का आरोप लगाया। युवती ने दावा किया कि उस्मान वह उसका साला गौहर अंसारी वहां काम करने वाली लड़कियों का अश्लील वीडियो बनाते और यौन शोषण करते थे। लड़कियों पर दबाव बनाकर मॉल में आने वाले बाहरी व्यापारियों के पास भी भेजा जाता था। उस्मान की पत्नी तरन्नुम लड़कियों को लग्जरी जीवन का सपना दिखाकर धर्मानांतरण के लिए उकसाती थी।

विधायक के कड़े रुख के बाद दर्ज हुआ मुक़दमा

युवती के आरोप के बाद जिले में हड़कंप मच गया। मामला की जानकारी जब सदर विधायक शलभ मणि त्रिपाठी को हुई तो उन्होंने कड़ा एक्शन लिया। विधायक के कड़ा रूख अख्तियार करने पर प्रशासन ने उस्मान, उनके साले गौहर और पत्नी तरन्नुम के खिलाफ धर्मान्तरण समेत अन्य संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया। मुकदमा दर्ज होने के बाद से उस्मान व उसकी पत्नी फरार है। जबकि उसका साला पहले के एक मामले में जेल में है।

ईजी मार्ट कि कर्मचारियों ने सपरिवार कबूल किया इस्लाम, विधायक ने खोली पोल अभी एस एस माल में यौन शोषण और धर्मानांतरण का मामला थमा भी नहीं था कि एस एस माल की शाखा ईजी मार्ट में भी धर्मानांतरण का एक मामला उजागर हुआ। सदर विधायक शलभ मणि की सक्रियता से
ईजी मार्ट के मैनेजर दत्तात्रेय मद्धेशिया द्वारा मॉल में काम करने के दौरान सपरिवार इस्लाम धर्म कबूलने की बात सामने आई। दत्तात्रेय धर्मानांतरण करके अब्दुल रहमान बन गए और उनकी पत्नी गायत्री से गुलशन खातून बन गई। दत्तात्रेय के बच्चों ने इस्लाम कबूल कर लिया है।

ईजी मार्ट शील पुलिस तैनात

मैनेजर द्वारा इस्लाम कबूलने की बात सामने आने पर तनाव की स्थिति पैदा हो गई। विधायक के कड़े रूख के बाद कोतवाल विनोद सिंह ईजी मार्ट पर पहुंचे तो माल बंद पाया गया। माल बंद होने पर पुलिस ने माल सील कर वहां नोटिस चस्पा कर दिया है। सबूतों से कोइ न हो इसलिए वहां पुलिस तैनात कर दी गई है। यौन शोषण और धर्मानांतरण के आरोप के बाद एस एस मॉल भी बंद हो गया है।

लखनऊ से गिरफ्तार हुआ धर्मानांतरण का आरोपी उस्मान सोमवार को कोतवाली पुलिस ने लखनऊ के चिनहट थाना क्षेत्र के कामता ओवर ब्रिज के नीचे से माल के मालिक उस्मान को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के मुताबिक उस्मान ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है। पुलिस अधीक्षक विक्रांत वीर ने बताया कि धर्म परिवर्तन के आरोपी उस्मान को गिरफ्तार कर लिया गया है। उसने अपना जुर्म भी कबूल कर लिया है। दूसरा अभियुक्त गौहर अंसारी पहले से ही जेल में है। जबकि इस मामले की अन्य आरोपी तरन्नुम की तलाश में पुलिस जुटी है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments