Monday, December 22, 2025
HomeUncategorizedकाठमांडू में नई सरकार की बड़ी घोषणा : जेन-जी प्रदर्शन में मारे...

काठमांडू में नई सरकार की बड़ी घोषणा : जेन-जी प्रदर्शन में मारे गए लोगों को ‘बलिदानी’ का दर्जा, परिजनों को 10-10 लाख

काठमांडू।(राष्ट्र की परम्परा डेस्क) नेपाल की नई प्रधानमंत्री सुशीला कार्की ने रविवार को पदभार ग्रहण करते ही बड़ी घोषणा की। उन्होंने कहा कि “जेन-जी” प्रदर्शन के दौरान मारे गए लोगों को ‘बलिदानी’ घोषित किया जाएगा और उनके परिजनों को 10-10 लाख नेपाली रुपये की अनुग्रह राशि दी जाएगी।
73 वर्षीय कार्की ने पूर्वाह्न करीब 11 बजे सिंहदरबार सचिवालय स्थित नवनिर्मित गृह मंत्रालय भवन में प्रधानमंत्री पद की शपथ ली। इसके बाद सचिवों और वरिष्ठ अधिकारियों की बैठक को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि पिछले सप्ताह हुए विरोध प्रदर्शनों के दौरान हुई हिंसा और आगजनी सुनियोजित थी। यह एक आपराधिक कृत्य है और असली दोषियों को न्याय के कठघरे में लाया जाएगा।
उन्होंने साफ किया कि जेन-जी समूह के प्रदर्शनकारी हिंसा में शामिल नहीं थे। हिंसा और सार्वजनिक व निजी संपत्ति की तोड़फोड़ करने वालों की पहचान कर उन्हें कड़ी सजा दी जाएगी।
गौरतलब है कि पूर्व प्रधान न्यायाधीश सुशीला कार्की को राष्ट्रपति रामचंद्र पौडेल ने जेन-जी समूह की सिफारिश पर कार्यवाहक प्रधानमंत्री नियुक्त किया है। इसी समूह ने बीते मंगलवार को जोरदार आंदोलन के जरिए केपी शर्मा ओली सरकार को सत्ता से बाहर कर दिया था।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments