Monday, December 22, 2025
HomeUncategorizedनोएडा में बिल्डरों को लाभ पहुँचाने के आरोप में अपर आयुक्त सस्पेंड

नोएडा में बिल्डरों को लाभ पहुँचाने के आरोप में अपर आयुक्त सस्पेंड

लखनऊ।(राष्ट्र की परम्परा डेस्क) उत्तर प्रदेश राज्य कर विभाग के अपर आयुक्त शंकर राय को निलंबित कर दिया गया है। उन पर आरोप है कि उन्होंने नोएडा स्थित आम्रपाली और हाईटेक सिटी बिल्डर्स को मनमाने तरीके से लाभ पहुंचाया, जिससे राज्य सरकार को राजस्व का भारी नुकसान उठाना पड़ा।
इस गंभीर प्रकरण पर प्रमुख सचिव (जीएसटी) एम. देवराज ने त्वरित कार्रवाई करते हुए शंकर राय के निलंबन के आदेश जारी कर दिए हैं।
विभागीय सूत्रों के अनुसार, जांच में यह पाया गया कि अपर आयुक्त की भूमिका संदिग्ध रही और उनकी मिलीभगत से बिल्डरों को अनुचित लाभ मिला। मामले की आगे की गहन जांच जारी है।
इस कार्रवाई से विभागीय अधिकारियों में हड़कंप मच गया है और माना जा रहा है कि आने वाले दिनों में और भी अधिकारी जांच के घेरे में आ सकते हैं।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments