
मुजफ्फरनगर (राष्ट्र की परम्परा डेस्क) जिले के पुरकाजी थाना क्षेत्र में रविवार सुबह हुए एक भीषण सड़क हादसे में एक दंपति की मौत हो गई, जबकि उनके परिवार के तीन सदस्य गंभीर रूप से घायल हो गए।
पुलिस के अनुसार, हादसा दिल्ली-देहरादून राष्ट्रीय राजमार्ग पर फलौदा कट के पास हुआ। कार में सवार तुलसीराम गौड़ (60) और उनकी पत्नी संतोष (58) की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, परिवार के अन्य तीन सदस्य गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पुरकाजी थाने के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) जयवीर सिंह ने बताया कि हादसे का कारण कार का पिछला पहिया जाम होना और एक्सल टूटना रहा, जिससे वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर राहत और बचाव कार्य शुरू किया। मृतकों के शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिए गए हैं और मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है।
👉 यह हादसा उस वक्त हुआ जब परिवार दिल्ली से हरिद्वार जा रहा था।