मेरठ (राष्ट्र की परम्परा डेस्क)उत्तर प्रदेश के मेरठ में पुलिस ने गढ़ रोड स्थित सम्राट शॉपिंग कॉम्प्लेक्स से एक बड़ा खुलासा किया है। यहां एफेबल डिजाइन्स कंपनी के नाम से चल रहे कम्प्यूटर ट्रेनिंग सेंटर की आड़ में अवैध स्पा सेंटर और सेक्स रैकेट संचालित हो रहा था।

शनिवार देर शाम नौचंदी थाना पुलिस और मेडिकल थाना पुलिस की संयुक्त टीम ने छापा मारते हुए 12 लोगों को हिरासत में लिया। पकड़े गए लोगों में सेंटर का मालिक राजवीर, आठ युवतियां और चार युवक शामिल हैं।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि कम्प्यूटर ट्रेनिंग सेंटर के नाम पर यहां लंबे समय से गुपचुप तरीके से स्पा चलाया जा रहा था, जहां ग्राहकों को मसाज के साथ देह व्यापार की भी सुविधा दी जा रही थी।

एसपी सिटी मेरठ ने बताया कि इस पूरे मामले में विस्तृत जांच की जा रही है। आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

स्थानीय लोगों का कहना है कि कॉम्प्लेक्स में लंबे समय से संदिग्ध गतिविधियां चल रही थीं। सूचना मिलने पर पुलिस ने कार्रवाई कर पूरे गिरोह का पर्दाफाश किया।