कानपुर।(राष्ट्र की परम्परा डेस्क)अखिलेश दुबे प्रकरण में SIT की जांच की आँच अब बड़े पुलिस अधिकारियों तक पहुँच चुकी है। शनिवार को दिनभर चली गहन पूछताछ के बाद SIT ने इंस्पेक्टर सभाजीत मिश्रा को देर रात गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी के समय इंस्पेक्टर मिश्रा बुरी तरह विचलित हो उठे और जोर-जोर से रोने लगे। उन्होंने चिल्लाते हुए कहा कि “बड़े अधिकारियों को पकड़िए, मैंने तो सिर्फ आदेश का अनुपालन किया था।”

सूत्रों के अनुसार, SIT की जांच में कई और नाम भी सामने आ रहे हैं और जल्द ही कार्रवाई का दायरा और बढ़ सकता है।

पहले से हो चुकी कार्रवाई

गौरतलब है कि अखिलेश दुबे और दीनू उपाध्याय से कथित “दोस्ती” और संदिग्ध गतिविधियों में संलिप्तता के आरोप में अब तक 16 पुलिसकर्मियों को निलंबित किया जा चुका है। वहीं अनुशासनहीनता के मामलों में 29 पुलिसकर्मियों को निलंबित किया गया है।

निलंबित पुलिसकर्मियों में – 5 इंस्पेक्टर,13 उपनिरीक्षक,17 हेड कांस्टेबल,6 महिला हेड कांस्टेबल,4 फॉलोअर शामिल हैं।
मामला क्या है? जेल में बंद अखिलेश दुबे पर गंभीर आरोप हैं कि उसने पुलिसकर्मियों के साथ मिलीभगत कर रसूखदार लोगों को झूठे मामलों में फँसाया। इसके अलावा उस पर जमीन कब्जाने और दबंगई से अपना नेटवर्क खड़ा करने का भी आरोप है।

SIT की कार्रवाई ने कानपुर पुलिस महकमे में हड़कंप मचा दिया है। माना जा रहा है कि आने वाले दिनों में कई और बड़े चेहरे बेनकाब हो सकते हैं।