ग्वालियर(राष्ट्र की परम्परा डेस्क) सबसे पॉश इलाके में शनिवार को दिनदहाड़े हुई वारदात ने पूरे शहर को दहला दिया। प्रतिष्ठित कैप्टन रूप सिंह स्टेडियम के सामने एक युवक ने अपनी लिव-इन पार्टनर को बीच सड़क पर रोककर ताबड़तोड़ गोलियाँ दाग दीं। गोली लगने से युवती गंभीर रूप से घायल हो गई और इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

कैसे हुई वारदात? पुलिस के मुताबिक, आरोपी अरविंद परिहार (35) ने अपनी प्रेमिका नंदिनी परिहार को सड़क पर रोककर उसके चेहरे पर कई गोलियाँ चलाईं। हमले के बाद नंदिनी सड़क पर गिर पड़ी जबकि आरोपी उसके शव के पास पिस्तौल लेकर खड़ा रहा। इस दौरान स्तब्ध राहगीर दूरी बनाए रहे।

पुलिस की त्वरित कार्रवाई

सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुँची। ग्वालियर एसएसपी धर्मवीर सिंह और एसपी धर्मवीर यादव ने बताया कि आरोपी के हाथ में लोडेड हथियार था, जिससे किसी भी नागरिक, पुलिसकर्मी या खुद को मारने का खतरा था। स्थिति को संभालने के लिए पुलिस ने आंसू गैस के गोले छोड़े और भीड़ के सहयोग से आरोपी को काबू में किया। हथियार जब्त कर लिया गया है और हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है।

रिश्ते में थी खटास

जानकारी के अनुसार, अरविंद और नंदिनी ने आर्य समाज मंदिर में विवाह किया था और सिररोल इलाके में साथ रहते थे। दोनों ने अभी अपने-अपने जीवनसाथी से तलाक नहीं लिया था। रिश्तों में बढ़ते विवाद के कारण वे अक्सर झगड़ते थे।

आरोपी पर पहले से दर्ज हैं मामले

पुलिस ने बताया कि आरोपी अरविंद परिहार के खिलाफ पहले से ही छह आपराधिक मामले दर्ज हैं। वारदात के बाद स्थानीय लोगों ने उसकी पिटाई भी की, जिसके बाद पुलिस उसे हिरासत में ले गई।

शहर में दहशत

दिनदहाड़े हुई इस वारदात ने पूरे ग्वालियर को हिलाकर रख दिया है। पॉश इलाके और प्रतिष्ठित स्टेडियम के सामने हुई घटना ने कानून-व्यवस्था पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं।