
महराजगंज (राष्ट्र की परम्परा)। सांसद एवं केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में दिशा समिति की बैठक आयोजित हुई। बैठक में जनप्रतिनिधियों ने क्षतिग्रस्त सड़कों, पुलिया, नहर किनारे झाड़ियों, जल-जमाव, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, बिजली बिल, ट्रांसफार्मर व स्वास्थ्य सुविधाओं जैसे मुद्दे उठाए।
केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि जर्जर सड़कों और पुलिया की तत्काल मरम्मत कराई जाए, हर तहसील में फसल बीमा योजना का कार्यालय स्थापित किया जाए, स्वास्थ्य व शिक्षा विभागों में लंबित समस्याओं का त्वरित निस्तारण हो तथा कौशल विकास योजनाओं से अधिक से अधिक युवाओं को लाभान्वित किया जाए।
उन्होंने कहा कि समिति के निर्देशों का समयबद्ध व गुणवत्तापूर्ण अनुपालन सुनिश्चित किया जाए। बैठक में जिले के विधायकगण, जनप्रतिनिधि और अधिकारी उपस्थित रहे।