
श्रीदत्तगंज, बलरामपुर(राष्ट्र की परम्परा)।स्थानीय विकास खण्ड में ग्राम रेंगावा व कपौवाशेरपुर में नलकूप वर्षो से संचालित नही जिससे किसानों को खेत की सिंचाई करने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ती है ।गांव में बने नलकूप निष्प्रयोज्य से राजस्व का काफी नुकसान हो रहा है ,तथा नलकूप सफेद हाथी साबित हो रहा है ।ग्रामीण मोतीलाल वर्मा, राम शंकर,जगराम,श्रीराम यादव,याकूब ने बताया कि नलकूप बन्द पड़ा है नलकूप से कभी सिचाई करने के लिए पानी नही मिलता है जिससे फसलो का काफी नुकसान होता है।
मेरे प्रतिनिधि बी पी तिवारी ने जब उपजिलाधिकारी उतरौला सन्तोष कुमार ओझा से बात की तो उन्होंने बताया मामला संज्ञान में आया है जांच कराके वैधानिक कार्यवाही की जाएगी।
More Stories
करायल उपाध्याय के दिव्यांशु ने बढ़ाया क्षेत्र का मान, उत्तीर्ण की श्रेष्ठा परीक्षा
कार्ययोजना के अनुसार किया जाए कार्य- सीएमओ
वृक्षारोपण जन अभियान-2025 को लेकर बैठक सम्पन्न