December 23, 2024

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

डीएम व एसपी ने एसएसबी के साथ इंडो नेपाल बार्डर पर किया संयुक्त बैठक

बलरामपुर(राष्ट्र की परम्परा)।इंडो नेपाल बार्डर पर सुरक्षा के दृष्टीगत जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक बलरामपुर द्वारा नेपाल के पुलिस अधिकारीयों के साथ की गई गोष्ठी
17 नवम्बर को जिलाधिकारी बलरामपुर डॉ महेंद्र कुमार व पुलिस अधीक्षक बलरामपुर राजेश कुमार सक्सेना द्वारा SSB सभागर कक्ष में नेपाल बार्डर पर सुरक्षा हेतु नेपाल पुलिस के अधिकारीयों के साथ गोष्ठी की गई इस गोष्ठी में नेपाल भारत सीमा पर हो रहे अपराध व मादक पदार्थो की तस्करी तथा अवैध आवागमन की रोकथाम हेतु नेपाल पुलिस अधिकारियों तथा SSB के अधिकारियों से वार्ता कर आपस में समन्वय स्थापित कर नेपाल भारत सीमा पर शान्ति एव सुरक्षा व्यवस्था बनाये रखने में सहयोग हेतु अपील की गई।

इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक श्रावस्ती, SSB के अधिकारीगण तथा नेपाल पुलिस के अधिकारीगण मौजूद रहे।