एडीजी लॉ एंड ऑर्डर (फाइल फोटो)

पटना (राष्ट्र की परम्परा डेस्क)बिहार पुलिस को गुरुवार की दोपहर एक पाकिस्तानी एक्स (पूर्व ट्विटर) हैंडल से शाम 4 बजे राज्य के सार्वजनिक स्थानों पर बम ब्लास्ट करने की धमकी मिली है। इस धमकी के बाद पुलिस मुख्यालय ने सभी जिलों के पुलिस अधीक्षकों को अलर्ट जारी किया है।

एडीजी लॉ एंड ऑर्डर पंकज दराद ने पत्र जारी कर सार्वजनिक स्थलों, भीड़-भाड़ वाले इलाकों और धार्मिक स्थलों पर विशेष चौकसी बरतने का निर्देश दिया है। साथ ही बम निरोधक दस्ते और डॉग स्क्वायड से सघन जांच अभियान चलाने को भी कहा गया है।

मिली जानकारी के अनुसार यह धमकी चौधरी अशद नामक एक्स हैंडल से दी गई है, जो पाकिस्तान के पंजाब प्रांत से सक्रिय है और तहरीके लब्बैक संगठन से जुड़ा बताया जा रहा है। धमकी में साफ लिखा गया है – “12 सितंबर को शाम 4 बजे बिहार में ब्लास्ट होगा, रोक सको तो रोक लो।”

बिहार में विधानसभा चुनाव नजदीक होने की वजह से सुरक्षा एजेंसियां पहले से ही हाई अलर्ट पर हैं। इससे पहले भी हाल के दिनों में कई धमकी भरे मैसेज आ चुके हैं –9 सितंबर को पटना साहिब स्थित तख्त श्री हरमंदिर साहिब को उड़ाने की धमकी मिली थी।29 अगस्त को पटना सिविल कोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी।

पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां अब किसी भी खतरे को लेकर अतिरिक्त चौकसी बरत रही हैं।