
अभिभावक-शिक्षक बैठक में बच्चों की शिक्षा और स्वच्छता पर दिया जोर
देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)। मुख्य विकास अधिकारी प्रत्यूष पाण्डेय ने आज प्राथमिक विद्यालय रूच्चापार में आयोजित सम्मान समारोह में सत्र परीक्षा 2025 में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले मेधावी छात्रों को सम्मानित किया। इस अवसर पर उन्होंने प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले कुल 18 छात्र-छात्राओं को पुरस्कार प्रदान कर उनका उत्साहवर्धन किया। सम्मानित होने वाले विद्यार्थियों में रितिका, शिखा, आतिफ, ऋषु, अभय, आराध्या, कृतिका, रूद्रांश, आकांक्षा, शिवम सहित अन्य छात्र-छात्राएँ शामिल रहीं। पुरस्कार पाकर बच्चों के चेहरे पर विशेष उत्साह और गर्व की झलक देखने को मिली। कार्यक्रम के दौरान मुख्य विकास अधिकारी ने अभिभावक-शिक्षक बैठक को भी संबोधित किया। उन्होंने अभिभावकों से अपील की कि वे अपने बच्चों को नियमित रूप से विद्यालय भेजें, उनके गृहकार्य की निगरानी करें और स्वच्छता पर विशेष ध्यान दें। श्री पाण्डेय ने कहा कि विद्यालय और परिवार दोनों मिलकर ही बच्चों के भविष्य को संवार सकते हैं। सीडीओ ने विद्यालय परिसर का निरीक्षण भी किया और वहाँ की सौंदर्य एवं पठन-पाठन व्यवस्था पर संतोष व्यक्त किया। उन्होंने शिक्षकों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा पर और अधिक ध्यान केंद्रित करने की सलाह दी। इस अवसर पर विद्यालय परिवार एवं अभिभावकों की ओर से मुख्य विकास अधिकारी का भव्य स्वागत किया गया। कार्यक्रम में सभासद मालती सहित बड़ी संख्या में अभिभावक मौजूद रहे। अंत में विद्यालय के प्रधानाध्यापक नित्यानंद चौबे ने आगंतुक अतिथियों का आभार व्यक्त किया।