
अयोध्या (राष्ट्र की परम्परा डेस्क )स्थित श्रीराम जन्मभूमि मंदिर भव्यता और श्रद्धा का अद्भुत केंद्र बन गया है। मंदिर उद्घाटन के बाद से बीते एक वर्ष में यहां 327 करोड़ रुपये की आय हुई है। इसमें से 153 करोड़ रुपये केवल श्रद्धालुओं द्वारा दिए गए दान से प्राप्त हुए हैं।
श्रीराम मंदिर ट्रस्ट के अनुसार प्रतिदिन औसतन 70 से 80 हजार श्रद्धालु श्रीरामलला के दर्शन करने पहुंच रहे हैं। इनमें न केवल देशभर के लोग शामिल हैं बल्कि विदेशों से आने वाले भक्त भी बड़ी संख्या में दर्शन और दान कर रहे हैं।
ट्रस्ट अधिकारियों का कहना है कि श्रद्धालुओं की आस्था लगातार बढ़ रही है। मंदिर परिसर में दान पेटियों, ऑनलाइन माध्यम और विशेष योगदान योजनाओं के जरिए भक्त सहयोग कर रहे हैं। दान की राशि का उपयोग मंदिर के रखरखाव, श्रद्धालुओं की सुविधाओं और धार्मिक गतिविधियों में किया जा रहा है।
अयोध्या का श्रीराम मंदिर न केवल धार्मिक आस्था का प्रतीक बन चुका है बल्कि यह आर्थिक दृष्टि से भी क्षेत्र के विकास में योगदान दे रहा है। अनुमान है कि आने वाले समय में श्रद्धालुओं की संख्या और दान राशि दोनों में और वृद्धि होगी।