
लखनऊ (राष्ट्र की परम्परा डेस्क)। राजधानी में सेफ सिटी प्रोजेक्ट के तहत आमजन की सुरक्षा को और मज़बूत बनाने के लिए नई पहल की जा रही है। रविवार से शहर के 10 प्रमुख चौराहों पर इमरजेंसी कॉल बॉक्स लगाए जा रहे हैं।
इन कॉल बॉक्स का मकसद है कि किसी भी आपात स्थिति में पीड़ित या जरूरतमंद व्यक्ति सिर्फ एक बटन दबाकर पुलिस की तुरंत मदद पा सके। जैसे ही बटन दबाया जाएगा, नजदीकी पुलिस टीम को अलर्ट भेजा जाएगा और तुरंत मौके पर सहायता पहुंचाई जाएगी।
कहां लगेंगे कॉल बॉक्स
सेफ सिटी प्रोजेक्ट के प्रथम चरण में जिन चौराहों पर इमरजेंसी कॉल बॉक्स लगाए जा रहे हैं, उनमें हजरतगंज, 1090 चौराहा और पॉलिटेक्निक चौराहा शामिल हैं। इसके अलावा अन्य सात प्रमुख चौराहों पर भी ये व्यवस्था की जाएगी।
महिलाओं और आम नागरिकों के लिए मददगार
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि यह कदम खासकर महिलाओं की सुरक्षा और आपात स्थितियों में मदद के लिए उठाया गया है। कॉल बॉक्स का उपयोग आसान और सुरक्षित है, जिससे तुरंत पुलिस कंट्रोल रूम से संपर्क स्थापित हो जाएगा।
सेफ सिटी प्रोजेक्ट के तहत आगे भी शहर के अन्य हिस्सों में इस तरह की हाई-टेक सुविधाओं का विस्तार किया जाएगा।