लखनऊ।(राष्ट्र की परम्परा डेस्क) राज्य कर विभाग ने बड़ा कदम उठाते हुए कुल 14 अधिकारियों का तबादला कर दिया है। इनमें वे अफसर भी शामिल हैं जिन्होंने हाल ही में नोएडा के अपर आयुक्त (आईएएस) संदीप भागिया के खिलाफ शिकायतें उठाई थीं। माना जा रहा है कि यह कार्रवाई उसी विवाद से जुड़ी है।

बुधवार को विशेष सचिव राज्य कर श्याम नारायण ने तबादले का आदेश जारी किया। आदेश के मुताबिक, जिन अधिकारियों ने संदीप भागिया के खिलाफ मोर्चा खोला था, उनमें से अधिकांश को कम महत्व वाले पदों पर भेज दिया गया है।

सूत्रों का कहना है कि संदीप भागिया के कामकाज को लेकर विभागीय स्तर पर कई शिकायतें दर्ज की गई थीं। इसको लेकर कुछ अधिकारियों ने खुलकर नाराजगी जताई थी। अब उन्हीं में से अधिकतर को नोएडा और महत्वपूर्ण स्थानों से हटाकर अन्यत्र तैनात कर दिया गया है।

सूची के मुताबिक, तबादला किए गए अधिकारियों को विभिन्न जोन और डिवीज़न में भेजा गया है। विभागीय हलकों में इस कदम को “शिकायतकर्ताओं पर कार्रवाई” के रूप में देखा जा रहा है।

अभी यह साफ नहीं है कि स्थानांतरण की वजह सीधे तौर पर संदीप भागिया प्रकरण से जुड़ी है या विभागीय प्रशासनिक व्यवस्था का हिस्सा है, लेकिन अचानक हुई इस कार्रवाई ने राज्य कर विभाग में नई हलचल मचा दी है।