
धनबाद। (राष्ट्र की परम्परा डेस्क) झारखंड के कोयलांचल धनबाद में बुधवार शाम भारी बारिश आफ़त बनकर टूटी। लोदना पुलिस चौकी क्षेत्र अंतर्गत बीसीसीएल (B.C.C.L.) के एक पुराने व जर्जर क्वार्टर के अचानक ढह जाने से बड़ा हादसा हो गया। इस घटना में दो मासूम बच्चों समेत तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि चार अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हादसे के समय क्वार्टर में कुल सात लोग मौजूद थे। मकान के जर्जर होने के कारण दीवारें और छत भारी बारिश के दबाव में भरभरा कर गिर गईं। स्थानीय लोगों ने चीख-पुकार सुनकर तुरंत राहत कार्य शुरू किया और एक खुदाई मशीन की मदद से मलबा हटाकर सभी लोगों को बाहर निकाला।
सभी घायलों और मृतकों को तत्काल धनबाद के शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल (एसएनएमएमसीएच) पहुँचाया गया।
अस्पताल के अधीक्षक डॉ. दिनेश कुमार गिंदौरिया ने बताया कि “कुल सात लोगों को लाया गया था। उनमें से तीन को मृत घोषित कर दिया गया, जबकि चार अन्य घायल हैं जिनका उपचार जारी है।”
प्रशासन अलर्ट, जर्जर मकानों पर निगरानी
घटना के बाद इलाके में शोक की लहर है। स्थानीय निवासियों ने बीसीसीएल प्रबंधन और प्रशासन से सवाल उठाए हैं कि लंबे समय से जर्जर भवनों में लोग मजबूरीवश रह रहे हैं, जबकि समय रहते इन्हें खाली कराने की कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई।
प्रशासनिक अधिकारियों ने घटनास्थल का दौरा कर राहत-बचाव कार्य का जायजा लिया और घायलों के बेहतर इलाज का आश्वासन दिया।