
संत कबीर नगर (राष्ट्र की परम्परा)। जिला जज मोहन लाल विश्वकर्मा ने बताया कि 13 सितम्बर 2025 को राष्ट्रीय लोक अदालत आयोजित की जाएगी। इसमें न्यायालयीन और विभागीय मामलों का निस्तारण सुलह समझौते के माध्यम से किया जाएगा।
पक्षकार स्वयं उपस्थित होकर प्रार्थना पत्र देकर अपने मामलों का निस्तारण करवा सकते हैं। निस्तारित होने योग्य मामलों में फौजदारी एवं दीवानी मामले, मोटर अधिनियम वाद, श्रम वाद, उपभोक्ता वाद, वैवाहिक एवं पारिवारिक मामले, बैंक ऋण, उत्तराधिकार प्रमाण पत्र, कराधान प्रकरण, बिजली चोरी, नगर पालिका/नगर निगम संबंधी मामले एवं अन्य स्थानीय विधियों के अंतर्गत सुलह योग्य मामले शामिल हैं।
जिला जज ने अपील की है कि अधिक से अधिक जनपदवासी भाग लेकर अपने वादों का निस्तारण कराएँ। जानकारी के लिए जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, जनपद न्यायालय संत कबीर नगर से संपर्क किया जा सकता है।