Sunday, October 19, 2025
Homeउत्तर प्रदेशअनुसूचित जाति की सुविधा न मिलने से नाराज कुम्हाॅर समाज ने भाजपा...

अनुसूचित जाति की सुविधा न मिलने से नाराज कुम्हाॅर समाज ने भाजपा को दिया झटका

बरहज/देवरिया(राष्ट्र की परम्परा) प्रजापति समाज के बुद्धिजीवियोॅ ने भाजपा सरकार द्वारा समाज, को अनुसूचित जाति की सुविधा न दिये जाने से नाराज होकर भाजपा को बडा झटका दिया है, और मैनपुरी लोकसभा सीट से सपा प्रत्याशी डिम्पल यादव, को जिताने का निर्णय लिया है ।
उक्त आशय की जानकारी देते हुए, समाजवादी चिंतक व प्रजापति समाज के वरिष्ठ नेता रामविलास प्रजापति, ने कहा कि प्रजापति समाज को अनुसूचित जाति का दर्जा दिलाने की हमारी मांग दशको पुरानी है ।पिछली सपा, बसपा की सरकारों ने प्रदेश स्तर से इस आशय का प्रस्ताव पास कर केंद्र के पास स्वीकृति हेतु भेजा, किन्तु भाजपा सरकार ने यह कहकर उसे रद्दी की टोकरी मे फेंक दिया कि, यह अधिकार केवल संसद को है।
उन्होंने कहा कि वर्तमान मे केंद्र मे भी भाजपा बहुमत मे है तो उसे स्वीकृति देने मे क्या दिक्कत है।प्रजापति ने कहा कि इस संदर्भ मे भाजपा की नीयत साफ नही है, और वह हमारी इस मांग को पूरा नही करना चाहती है इसी से नाराज होकर प्रजापति समाज ने यह निर्णय लिया है। कुम्हार समाज का एक जत्था डिम्पल के प्रचार मे जा रहा है। उन्होंने कहा कि प्रजापति समाज की स्थिति अत्यंत दयनीय है, और बिना विशेष सुविधा दिये इसे विकास की मुख्य धारा से नही जोड़ा जा सकता ।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments