
नई दिल्ली (राष्ट्र की परम्परा डेस्क)प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बुधवार को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा दोनों देशों के बीच व्यापार वार्ता के सकारात्मक आकलन पर गर्मजोशी से प्रतिक्रिया व्यक्त की। मोदी ने विश्वास जताया कि यह वार्ता भारत-अमेरिका साझेदारी की असीम संभावनाओं को तलाशने का मार्ग प्रशस्त करेगी।
प्रधानमंत्री ने कहा, “भारत और अमेरिका घनिष्ठ मित्र और स्वाभाविक साझेदार हैं। हमारी टीमें व्यापार वार्ता को जल्द से जल्द पूरा करने के लिए काम कर रही हैं। मैं राष्ट्रपति ट्रंप से बातचीत के लिए भी उत्सुक हूं। हम दोनों देशों के लोगों के लिए एक उज्ज्वल और समृद्ध भविष्य सुनिश्चित करने के लिए मिलकर काम करेंगे।”
मोदी की यह टिप्पणी ट्रंप द्वारा सोशल मीडिया पर किए गए पोस्ट के बाद आयी, जिसमें उन्होंने भरोसा जताया था कि भारत और अमेरिका के बीच व्यापार समझौते पर जल्द ही सफल निष्कर्ष निकलेगा। ट्रंप ने कहा था कि उन्हें ‘‘कोई मुश्किल’’ नजर नहीं आती और वह आने वाले हफ्तों में ‘‘अपने अच्छे दोस्त’’ प्रधानमंत्री मोदी से बात करने के लिए उत्सुक हैं।
हाल ही में भारत पर की गई आलोचना के बाद ट्रंप ने स्पष्ट किया कि भारत और अमेरिका के बीच ‘‘विशेष संबंध’’ हैं और चिंता की कोई बात नहीं है। उन्होंने मोदी को ‘‘शानदार प्रधानमंत्री’’ बताते हुए कहा कि कभी-कभी रिश्तों में उतार-चढ़ाव आते हैं, लेकिन मित्रता कायम रहती है।
मोदी ने भी प्रतिक्रिया देते हुए कहा था कि वह राष्ट्रपति ट्रंप की भावनाओं और संबंधों के सकारात्मक आकलन की सराहना करते हैं और उसका पूर्ण समर्थन करते हैं।
भारत और अमेरिका के बीच बढ़ते सहयोग और व्यापार वार्ता को लेकर दोनों नेताओं की हालिया टिप्पणियों को द्विपक्षीय संबंधों में सुधार के सकारात्मक संकेत के तौर पर देखा जा रहा है।