Thursday, October 30, 2025
HomeUncategorizedलाश से लिपटी पत्नी ही निकली हत्यारी, प्रेमी संग मिलकर किया कत्ल

लाश से लिपटी पत्नी ही निकली हत्यारी, प्रेमी संग मिलकर किया कत्ल

सुल्तानपुर।(राष्ट्र की परम्परा डेस्क)जिले में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है जिसने पूरे इलाके को दहला दिया। शुरुआत में घटना को देखकर हर कोई भावुक हो उठा जब पत्नी अपने पति की लाश से लिपटकर बिलखती रही, लेकिन जैसे-जैसे पुलिस जांच आगे बढ़ी, सच्चाई ने सभी को चौंका दिया।

पुलिस की जांच में खुलासा हुआ कि मृतक महेश की हत्या उसकी ही पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर की थी। आरोप है कि दोनों ने मिलकर महेश का गला रेतकर बेरहमी से कत्ल किया और फिर पत्नी घर लौटकर मासूमियत का नाटक करती रही।

पुलिस ने सर्विलांस और कॉल डिटेल्स के आधार पर इस सनसनीखेज साजिश का पर्दाफाश किया। पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल धारदार हथियार (आलाकत्ल) भी बरामद कर लिया है। दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।

इस वारदात ने न केवल पति-पत्नी के रिश्ते को कलंकित कर दिया बल्कि समाज को भी झकझोर कर रख दिया है। स्थानीय लोग अब भी इस घटना को लेकर अविश्वास में हैं कि एक पत्नी अपने ही पति की हत्या कर सकती है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments