सहारनपुर (राष्ट्र की परम्परा डेस्क)। यूपी पुलिस के एक इंस्पेक्टर की पत्नी से करोड़ों के खेल जैसा बड़ा फ्रॉड सामने आया है। जानकारी के मुताबिक सहारनपुर जिले में तैनात इंस्पेक्टर दिनेश की पत्नी बबीता ने एक निजी कंपनी में लगभग ₹66 लाख का निवेश किया था। लेकिन कुछ समय बाद उन्हें पता चला कि कंपनी ने धोखाधड़ी कर पैसा हड़प लिया है।

बबीता की शिकायत पर सक्रिय हुई यूपी एसटीएफ और सहारनपुर पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए इस हाई-प्रोफाइल मामले का खुलासा किया। पुलिस ने धोखाधड़ी में शामिल दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों से पूछताछ जारी है और पुलिस बाकी नेटवर्क को खंगाल रही है।

अब इस पूरे मामले ने नया मोड़ ले लिया है। दरअसल, पुलिस टीम यह जांच भी कर रही है कि बबीता के पास इतनी बड़ी रकम ₹66 लाख कहां से आई। एक पुलिस इंस्पेक्टर की पत्नी के पास इतनी भारी-भरकम राशि निवेश के लिए उपलब्ध होना सवाल खड़े कर रहा है।

एसटीएफ अधिकारियों ने बताया कि आरोपियों के पास से कई अहम दस्तावेज और डिजिटल सबूत मिले हैं। पुलिस यह भी पता लगाने में जुटी है कि इस ठगी में और कौन लोग शामिल हैं और कितने अन्य निवेशकों से रकम वसूली गई है।

क्या है मामला

इंस्पेक्टर दिनेश की पत्नी बबीता ने एक कंपनी में किया ₹66 लाख का निवेश।कंपनी के जिम्मेदार लोग रकम लेकर हुए फरार।यूपी एसटीएफ-सहारनपुर पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई में 2 आरोपी किए गिरफ्तार।अब पुलिस जांच में जुटी है कि बबीता के पास इतनी बड़ी रकम आई कहां से।इस हाई-प्रोफाइल केस को लेकर पुलिस महकमे में भी खामोशी छाई है। माना जा रहा है कि जांच आगे बढ़ने पर कई बड़े राज खुल सकते हैं।