
एटा (राष्ट्र की परम्परा डेस्क) उत्तर प्रदेश के एटा जिले में फर्रुखाबाद के भाजपा सांसद मुकेश राजपूत की बहन के साथ मारपीट और उत्पीड़न का सनसनीखेज मामला सामने आया है। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आई और सांसद की बहन की शिकायत पर ससुराल पक्ष के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है।
पीड़िता की पहचान रीना सिंह (राजपूत) के रूप में हुई है, जिनकी शादी 17 साल पहले एटा के रानी अवंतीबाई नगर में हुई थी। रीना का आरोप है कि उनके ससुराल वाले उन्हें लंबे समय से प्रताड़ित कर रहे हैं और घर से निकालना चाहते हैं। उनका कहना है कि ‘‘मेरी दो बेटियां हैं, इसी वजह से मेरे ससुराल वाले मुझे पीटते और परेशान करते हैं।’’
रीना का आरोप है कि रविवार को नहाने के दौरान उनके ससुर लक्ष्मण सिंह और देवर गिरीश ने खिड़की से उनका वीडियो बनाने की कोशिश की। विरोध करने पर उनके साथ गाली-गलौज और बर्बर मारपीट की गई। उन्होंने आरोप लगाया कि ससुर ने न केवल उन्हें लाठियों से पीटा बल्कि लाइसेंसी राइफल तानकर जान से मारने की धमकी भी दी। वहीं देवर राजेश ने धारदार चाकू से हमला किया, जिससे उनके हाथ में चोट आई, और गिरीश ने लोहे की रॉड से हमला किया।
पीड़िता ने यह भी आरोप लगाया कि ससुराल पक्ष लगातार उन्हें घर से निकालने का प्रयास कर रहा है और मानसिक व शारीरिक रूप से प्रताड़ित कर रहा है।
पुलिस कार्रवाई
वायरल वीडियो और लिखित शिकायत के आधार पर पुलिस ने ससुर लक्ष्मण सिंह, देवर राजेश और गिरीश के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। अधिकारियों का कहना है कि मामले की गंभीरता को देखते हुए उचित कार्रवाई की जाएगी।