पटना में हुई घटना सोन नदी में गिरी कार

स्टेयरिंग फेल होने से कार सोन नहर में गिरी, तीन छात्र बाल-बाल बचे

पटना (राष्ट्र की परम्परा डेस्क) पटना के जानीपुर थाना क्षेत्र के नहरपुरा के पास बड़ा हादसा होते-होते टल गया। नौबतपुर से एम्स की ओर जा रही एक कार अचानक स्टेयरिंग फेल होने से अनियंत्रित हो गई। कार पहले सड़क किनारे लगे पोल से टकराई और फिर सोन नहर में जा गिरी। गनीमत रही कि कार में सवार तीनों युवक समय रहते बाहर निकल आए और उनकी जान बच गई।

हादसा कैसे हुआ

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, कार जैसे ही नहरपुरा के पास पहुंची, अचानक बेकाबू हो गई। ड्राइवर ने स्टेयरिंग घुमाने की कोशिश की लेकिन वह जाम हो गया। इसके बाद कार तेज रफ्तार में पोल से टकराई और जोरदार आवाज के साथ नहर में पलट गई। पानी में गिरते ही आसपास अफरा-तफरी मच गई और लोग मौके पर जुट गए।

छात्रों ने दिखाई सूझबूझ

कार में मुजफ्फरपुर के भीखनपुर निवासी राजन कुमार, शुभम शेखर और सोनू सवार थे। तीनों युवक जानीपुर के वास्तु विहार में रहकर पढ़ाई कर रहे हैं। जैसे ही कार नहर में गिरी, उन्होंने तुरंत दरवाजे खोलकर छलांग लगा दी और सुरक्षित बाहर निकल आए। हल्की चोटें आने के बावजूद उनकी समझदारी की वजह से जान बच गई।

युवक ने लगाई जान की बाज़ी

घटनास्थल पर मौजूद अविनाश यादव नामक युवक ने जब कार को पानी में गिरते देखा तो बिना देर किए नहर में कूद पड़ा। उसे लगा कि लोग गाड़ी में फंसे होंगे। हालांकि जब वह पास पहुंचा तो तीनों छात्र पहले ही बाहर निकल चुके थे। अविनाश का यह साहसिक कदम स्थानीय लोगों में चर्चा का विषय बन गया।

पुलिस व रेस्क्यू अभियान

सूचना मिलते ही जानीपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और कार को बाहर निकालने के लिए रेस्क्यू अभियान चलाया। थानेदार ने बताया कि हादसे में कोई बड़ी जनहानि नहीं हुई है। कार को नहर से बाहर निकाल लिया गया है और वाहन मालिक से पूछताछ की जा रही है।

जांच में जुटी पुलिस

पुलिस अब वाहन की तकनीकी जांच कर रही है ताकि यह स्पष्ट हो सके कि स्टेयरिंग जाम होने की असली वजह क्या थी। साथ ही यह भी देखा जा रहा है कि कहीं हादसे में लापरवाही तो शामिल नहीं थी।

स्थानीय लोगों की प्रतिक्रिया

स्थानीय निवासियों का कहना था कि यदि कार नहर के और गहरे हिस्से में चली जाती तो बड़ा हादसा हो सकता था। लोगों ने छात्रों का सुरक्षित बच निकलना किसी चमत्कार से कम नहीं माना।