मथुरा (राष्ट्र की परम्परा डेस्क)। धार्मिक नगरी मथुरा से इंसानियत को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है। वृषभान कुंड क्षेत्र में साधु के वेश में रह रहा 58 वर्षीय किशनचंद नामक व्यक्ति को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोप है कि उसने एक मादा कुत्ते (फीमेल डॉग) के साथ अप्राकृतिक कुकृत्य किया।

स्थानीय लोगों के अनुसार, घटना का वीडियो किसी राहगीर ने मोबाइल से बना लिया, जो देखते ही देखते सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया। वीडियो सामने आने के बाद क्षेत्र में भारी आक्रोश फैल गया। लोगों ने आरोपी को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया।

पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपी किशनचंद को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि आरोपी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (IPC) की धारा 377 के तहत मामला दर्ज कर उसे जेल भेज दिया गया है।

वहीं, इस घटना ने धार्मिक स्थल की गरिमा को ठेस पहुँचाई है। ग्रामीणों और श्रद्धालुओं में रोष का माहौल है। लोग मांग कर रहे हैं कि ऐसे कुकृत्य करने वालों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई हो, ताकि भविष्य में कोई इस तरह का घृणित अपराध करने की हिम्मत न जुटा सके।