रामनगर /नैनीताल (राष्ट्र की परम्परा डेस्क)। शनिवार देर रात रामनगर क्षेत्र के पीरूमदारा में हुए सड़क हादसे में उत्तर प्रदेश के संभल जिले में तैनात उपजिलाधिकारी (एसडीएम) विकास चंद्रा और उनकी पत्नी डॉ. दीक्षा शर्मा गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा उस समय हुआ जब उनकी कार राष्ट्रीय राजमार्ग-309 पर डिवाइडर से टकराकर पलट गई।

जानकारी के अनुसार, देर रात लगभग 12 बजे चंद्रा अपनी निजी कार से पत्नी संग सफर कर रहे थे। जैसे ही वाहन पीरूमदारा क्षेत्र में पहुँचा, कार सड़क पर बने डिवाइडर से टकरा गई और कई बार पलटी। हादसे के समय कार चंद्रा स्वयं चला रहे थे। टक्कर इतनी भीषण थी कि कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और दोनों को गंभीर चोटें आईं।

पुलिस और स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को तुरंत नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहाँ प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें बेहतर इलाज हेतु रेफर कर दिया गया।

घटना के बाद मौके पर पहुँची पुलिस ने बताया कि हादसे के पीछे डिवाइडर का दोषपूर्ण निर्माण, रिफलेक्टिव संकेतों की कमी और रात में अपर्याप्त रोशनी बड़ी वजह रही। इस संबंध में राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) के अधिकारियों को अवगत करा दिया गया है।

प्रशासनिक अधिकारियों ने आश्वासन दिया है कि इस हादसे की जांच कराई जाएगी और सड़क सुरक्षा से जुड़ी खामियों को दूर किया जाएगा।

स्थानीय लोगों का कहना है कि लंबे समय से इस क्षेत्र में सड़क पर रिफलेक्टिव संकेतकों की कमी और अपर्याप्त स्ट्रीट लाइटिंग के कारण हादसों का खतरा बना हुआ है। लोगों ने मांग की है कि प्रशासन तुरंत सुधारात्मक कदम उठाए।