
मुजफ्फरनगर। (राष्ट्र की परम्परा डेस्क) जिले के खालापुर क्षेत्र में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। बताया जा रहा है कि एक युवती ने अपनी मर्जी के खिलाफ तय की गई शादी का विरोध किया, जिसके चलते उसके ही पिता ने गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी। हत्या के बाद आरोपी पिता सीधे थाने पहुंचा और आत्मसमर्पण कर दिया।
पुलिस क्षेत्राधिकारी (शहर) सिद्धार्थ के. मिश्रा ने रविवार को पत्रकारों को जानकारी देते हुए बताया कि आरोपी की पहचान गय्यूर (48) के रूप में हुई है। शनिवार रात उसे हत्या के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया है। घटना के बाद पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।
मिश्रा ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला युवती द्वारा शादी से इनकार करने और पारिवारिक विवाद से जुड़ा प्रतीत होता है। फिलहाल पुलिस मामले की गहराई से जांच कर रही है।
इस घटना से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। स्थानीय लोगों का कहना है कि ऐसी घटनाएं सामाजिक सोच और दबाव का कड़वा उदाहरण हैं। पुलिस ने आश्वस्त किया है कि मामले में निष्पक्ष कार्रवाई की जाएगी और आरोपी को कानून के मुताबिक कड़ी सजा दिलाई जाएगी।