
उज्जैन(राष्ट्र की परम्परा डेस्क) शनिवार देर रात उज्जैन जिले में एक दर्दनाक हादसे ने पुलिस महकमे को झकझोर दिया। बच्ची की तलाश में निकली पुलिस टीम का वाहन क्षिप्रा नदी में गिर गया, जिसमें उन्हेल थाना प्रभारी अशोक शर्मा की मौत हो गई। हादसे के बाद दो अन्य पुलिसकर्मी अब भी लापता हैं।
पुलिस अधीक्षक प्रदीप शर्मा ने बताया कि थाना प्रभारी अशोक शर्मा शनिवार रात एक महिला आरक्षक और एक पुरुष आरक्षक के साथ गुमशुदा बच्ची की खोज के लिए रवाना हुए थे। टीम जैसे ही बड़े पुल के पास से गुजर रही थी, वाहन अचानक अनियंत्रित होकर क्षिप्रा नदी में जा गिरा।
राहगीरों की सूचना पर बचाव दल मौके पर पहुंचा और रेस्क्यू अभियान शुरू किया। पुलिस अधिकारी अशोक शर्मा का शव कुछ घंटों बाद बरामद कर लिया गया, जबकि दोनों आरक्षकों की तलाश एनडीआरएफ और गोताखोरों की टीम कर रही है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि पुल के उस हिस्से पर रात के समय दृश्यता कम रहती है, जिससे दुर्घटना की आशंका और बढ़ जाती है। फिलहाल पुलिस विभाग ने मामले की जांच शुरू कर दी है।यह हादसा न केवल पुलिस महकमे बल्कि पूरे इलाके के लिए गहरी क्षति के रूप में देखा जा रहा है।