
पटना (राष्ट्र की परम्परा डेस्क) बिहार के आठ जिलों को केंद्र सरकार की तरफ से बड़ी सौगात मिली है। सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय ने केंद्रीय सड़क एवं बुनियादी ढांचा कोष (सीआरआईएफ) योजना के तहत राज्य सरकार द्वारा अनुशंसित 10 परियोजनाओं को मंजूरी प्रदान कर दी है। इन परियोजनाओं पर लगभग 675 करोड़ रुपये की लागत आएगी।
मंजूरी प्राप्त परियोजनाएं अररिया, बक्सर, सारण, नवादा, मधुबनी, भागलपुर, अररिया, पूर्णिया और पूर्वी चंपारण जिलों से जुड़ी हैं। इन योजनाओं के पूरा होने से न केवल सड़क नेटवर्क मजबूत होगा, बल्कि आवागमन में भी सुगमता आएगी और स्थानीय स्तर पर आर्थिक गतिविधियों को गति मिलेगी।
कौन-कौन सी सड़कें होंगी चौड़ी और मजबूत
सूत्रों के मुताबिक, राज्य सरकार ने इन परियोजनाओं को अगले दो साल के भीतर पूरा करने का लक्ष्य तय किया है। इसके लिए मंत्री द्वारा संबंधित विभागीय अधिकारियों को शीघ्र निविदा निकालने और कार्य प्रारंभ करने का निर्देश भी दिया गया है।
इन परियोजनाओं के पूर्ण होने से बिहार के कई जिलों की कनेक्टिविटी सुधरेगी और विकास की रफ्तार को नई दिशा मिलेगी।