प्रयागराज (राष्ट्र की परम्परा डेस्क) देश की सबसे बड़ी हाईकोर्ट इलाहाबाद हाईकोर्ट में न्यायिक कार्यों को और गति देने के लिए केंद्र सरकार ने दो नए जजों की नियुक्ति की है। सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम की सिफारिश पर राष्ट्रपति ने अधिसूचना जारी करते हुए अमिताभ कुमार राय और राजीव लोचन शुक्ला को जस्टिस पद पर नियुक्त किया है।

दोनों नए न्यायाधीशों के शामिल होने से इलाहाबाद हाईकोर्ट में जजों की संख्या में बढ़ोतरी होगी, जिससे लंबित मुकदमों के निस्तारण की गति तेज होने की उम्मीद जताई जा रही है।

ज्ञात हो कि इलाहाबाद हाईकोर्ट देश का सबसे बड़ा उच्च न्यायालय है, जहां लाखों मामलों की सुनवाई लंबित रहती है। लगातार जजों की कमी की ओर बार-बार ध्यान दिलाया जाता रहा है। ऐसे में दो नए जजों की नियुक्ति न्याय व्यवस्था के लिए राहत की खबर मानी जा रही है।

कानूनी विशेषज्ञों का मानना है कि न्यायाधीशों की बढ़ी संख्या से न केवल पुराने मामलों के शीघ्र निस्तारण का मार्ग प्रशस्त होगा बल्कि आम नागरिकों को भी शीघ्र न्याय मिलने की संभावना बढ़ेगी।

हाईकोर्ट बार एसोसिएशन ने भी नए जजों की नियुक्ति का स्वागत करते हुए उम्मीद जताई है कि न्यायिक प्रक्रिया और पारदर्शी व सशक्त होगी।