
लखनऊ (राष्ट्र की परम्परा डेस्क) के डालीबाग इलाके में बने 72 फ्लैटों की योजना इसी माह से आम जनता के लिए खुलने जा रही है। खास बात यह है कि जिस जमीन पर यह योजना तैयार की गई है, वह कभी कुख्यात माफिया मुख्तार अंसारी के कब्जे में थी। सरकारी कार्रवाई के बाद जमीन को मुक्त कराकर आवासीय योजना विकसित की गई है।
सूत्रों के अनुसार, यह योजना जी प्लस 3 कैटेगरी की है और प्रत्येक फ्लैट का क्षेत्रफल 360 वर्ग फीट तय किया गया है। इन फ्लैटों की कीमत 9 लाख से 9.5 लाख रुपये निर्धारित की गई है।
योजना का आवंटन पूरी तरह पारदर्शी तरीके से किया जाएगा। इसके लिए इच्छुक लोगों को पहले पंजीकरण कराना होगा। पंजीकरण के बाद लॉटरी सिस्टम के माध्यम से फ्लैटों का आवंटन होगा।
सरकार ने यह भी स्पष्ट किया है कि इस योजना का लाभ केवल उन्हीं लोगों को मिलेगा जिनकी सालाना आय 3 लाख रुपये तक है। यानी निम्न आय वर्ग के परिवार ही आवेदन कर सकेंगे।
डालीबाग के इस प्रोजेक्ट को लेकर शहर में खासा उत्साह देखा जा रहा है। लोगों का कहना है कि सरकार की यह पहल न केवल आम नागरिकों को किफायती आवास उपलब्ध कराएगी, बल्कि माफियाओं की अवैध कमाई पर भी बड़ा प्रहार है।