कुशीनगर।(राष्ट्र की परम्परा डेस्क) थाना कोतवाली क्षेत्रान्तर्गत कसया ओवरब्रिज पर बीती रात बड़ा सड़क हादसा हो गया। डायल 112 पर एक्सीडेंट की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और जनसहयोग से घायलों को एंबुलेंस के जरिए जिला अस्पताल भिजवाया।
अस्पताल में इलाज के दौरान डॉक्टरों ने दो पुरुषों और एक महिला को मृत घोषित कर दिया, जबकि एक अन्य गंभीर घायल का इलाज जारी है। हादसे की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम हाउस भेजकर नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है।
यह सड़क हादसा क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है। स्थानीय लोग प्रशासन से कसया ओवरब्रिज पर दुर्घटनाओं की रोकथाम के लिए पुख्ता कदम उठाने की मांग कर रहे हैं।