कुशीनगर (राष्ट्र की परम्परा)। रामकोला विकास खण्ड के ग्राम सिधावें स्थित टोला भड़कुड़वा में शिक्षक दिवस के अवसर पर एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान आर.पी. कोचिंग सेंटर के छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए शिक्षक रामप्रवेश राय ने कहा कि डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन का जन्म 5 सितम्बर 1888 को मद्रास प्रेसीडेंसी में हुआ था। वे एक महान दार्शनिक, विद्वान और कुशल शिक्षक थे। उन्हीं की स्मृति में प्रत्येक वर्ष भारत में शिक्षक दिवस मनाया जाता है।

कार्यक्रम में उपस्थित पूर्व प्रधान भगवन्त यादव ने भी छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि डॉ. राधाकृष्णन का जीवन अत्यंत सादगीपूर्ण था। उन्होंने गरीबी और संघर्षों के बावजूद उच्च शिक्षा प्राप्त की और आगे चलकर महान दार्शनिक, विद्वान तथा देश के राष्ट्रपति बने। उनके आदर्श और विचार आज भी समाज के लिए प्रेरणास्रोत हैं।

शिक्षक दिवस के इस अवसर पर सैकड़ों छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और शिक्षकों के योगदान को नमन किया।