हरदोई (राष्ट्र की परम्परा डेस्क)उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले से ऑनर किलिंग का सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां सगे भाई ने अपनी बड़ी बहन की गोली मारकर हत्या कर दी।

जानकारी के अनुसार, मृतका मानवी मिश्रा ने इंटर कॉलेज के प्रिंसिपल अभिनव कटियार से प्रेम विवाह किया था। इसी बात से नाराज़ उसका छोटा भाई वीरू मिश्रा, जो दिव्यांग भी बताया जा रहा है, ने शुक्रवार को बहन मानवी के सिर पर तमंचा सटाकर गोली चला दी। गोली लगते ही मानवी की मौके पर ही मौत हो गई।

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी भाई वीरू मिश्रा को गिरफ्तार कर लिया। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

पुलिस का कहना है कि शुरुआती जांच में घटना के पीछे ऑनर किलिंग का मामला सामने आ रहा है। फिलहाल मामले की गहन जांच की जा रही है।