
नवादा।(राष्ट्र की परम्परा डेस्क) बिहार के नवादा जिले में बुधवार को करमा पूजा के अवसर पर बड़ा हादसा हो गया। पकरीबरावां थाना क्षेत्र के दतरौला गांव में पूजा-अर्चना के बाद तालाब में डूबने से तीन किशोरी और एक महिला की मौत हो गई। घटना से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है।
पुलिस के अनुसार, मृतकों में पंचायत समिति सदस्य कृष्ण पासवान की दो बेटियां—अनामिका कुमारी (12) और पूजा कुमारी (18) शामिल हैं। इनके साथ ही गांव की एक अन्य किशोरी और एक महिला की भी तालाब में डूबकर जान चली गई। हादसे के बाद चीख-पुकार मच गई और स्थानीय लोगों ने बचाव का प्रयास किया, लेकिन सभी को बाहर निकालने के बाद चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।
सूचना पाकर स्थानीय प्रशासन और पुलिस मौके पर पहुंची। शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। घटना की जानकारी मिलते ही गांव में कोहराम मच गया, मृतकों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
ग्रामीणों का कहना है कि करमा पूजा के बाद कई महिलाएं और लड़कियां स्नान के लिए तालाब गई थीं, तभी यह हादसा हुआ। अचानक गहरे पानी में चले जाने से वे डूब गईं और समय रहते बचाया नहीं जा सका।
हादसे के बाद पूरे इलाके में शोक की लहर है। प्रशासन ने पीड़ित परिवारों को हर संभव मदद का भरोसा दिया है।