
नागपुर।(राष्ट्र की परम्परा डेस्क) महाराष्ट्र के नागपुर जिले में बुधवार की मध्यरात्रि के बाद विस्फोटक बनाने वाली फैक्ट्री में हुए भीषण विस्फोट में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि सात अन्य लोग घायल हो गए। घटना जिले के बाजारगांव स्थित ‘सोलर एक्सप्लोसिव्स’ की आरडीएक्स इकाई में आधी रात के बाद हुई।
पुलिस के मुताबिक हादसे में 25 वर्षीय युवक की मौके पर ही मौत हो गई। घायल सात लोगों को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्हें प्राथमिक उपचार देने के बाद शहर के विभिन्न अस्पतालों में भर्ती कराया गया। डॉक्टरों के अनुसार घायलों की हालत फिलहाल खतरे से बाहर बताई जा रही है।
ढांडे अस्पताल के आईसीयू प्रभारी डॉ. नृपाल ढांडे ने बताया कि रात करीब 1:30 बजे घायलों को अस्पताल लाया गया। इनमें से दो मरीजों को सिर में गंभीर चोटें आई थीं, जिन्हें आईसीयू में भर्ती कर वेंटिलेटर पर रखा गया है। अन्य घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई, जबकि सात लोगों का इलाज अब भी चल रहा है।
हादसे की जानकारी मिलते ही राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरदचंद्र पवार गुट) के वरिष्ठ नेता और राज्य के पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख अस्पताल पहुंचे और घायलों से मुलाकात कर उनका हालचाल जाना।
पुलिस और फैक्ट्री प्रबंधन हादसे के कारणों की जांच में जुट गए हैं।