
हैदराबाद (राष्ट्र की परम्परा डेस्क) तेलंगाना की वरिष्ठ नेता के कविता ने बीआरएस से निलंबित होने के एक दिन बाद बुधवार को पार्टी से इस्तीफ़ा दे दिया। इस्तीफ़े के साथ ही उन्होंने अपने ही परिवार के भीतर गहरे मतभेदों और साजिश के आरोपों का खुलासा किया।
कविता ने अपने भाई केटी रामा राव (केटीआर) को चेतावनी देते हुए कहा कि वे चचेरे भाइयों हरीश राव और संतोष राव पर भरोसा न करें। उनका आरोप है कि केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) उनके पिता और पूर्व मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव (केसीआर) की जांच चचेरे भाइयों के भ्रष्टाचार के चलते कर रही है।
उन्होंने यह भी दावा किया कि मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी और हरीश राव ने एक साथ हवाई यात्रा करते हुए हमारे परिवार को बर्बाद करने की साज़िश की। कविता ने सवाल उठाया कि रेवंत रेड्डी ने केवल केसीआर और केटीआर के खिलाफ ही मामला दर्ज कराया, लेकिन हरीश राव के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की।
कविता ने कहा कि जब कालेश्वरम परियोजना शुरू हुई थी, उस समय हरीश राव सिंचाई मंत्री थे, बावजूद इसके रेवंत रेड्डी ने उन पर चुप्पी साधे रखी। उन्होंने आरोप लगाया कि हरीश राव और संतोष राव ही परिवार और पार्टी को तोड़ने की योजना बना रहे हैं।
कविता ने हरीश राव को “बबल शूटर” करार देते हुए यह भी आरोप लगाया कि उन्होंने विधानसभा चुनावों में केसीआर और केटीआर के खिलाफ काम करने के लिए पैसे तक दिए थे।