Thursday, October 30, 2025
HomeUncategorizedजसपुर में गणेश विसर्जन शोभायात्रा पर एसयूवी का कहर : तीन भक्तों...

जसपुर में गणेश विसर्जन शोभायात्रा पर एसयूवी का कहर : तीन भक्तों की मौत, 22 घायल

जसपुर /छत्तीसगढ़ (राष्ट्र की परम्परा डेस्क)। गणपति उत्सव की खुशियां जशपुर जिले में उस समय मातम में बदल गईं, जब भगवान गणेश की शोभायात्रा में एक बेकाबू एसयूवी घुस गई। मंगलवार देर रात बगीचा थाना क्षेत्र के जुरुदंड गांव में हुई इस दर्दनाक घटना में तीन श्रद्धालुओं की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 22 लोग घायल हो गए।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह ने बताया कि घटना उस समय हुई जब 100 से अधिक ग्रामीण विसर्जन यात्रा के साथ चल रहे थे। अचानक बगीचा-जशपुर मार्ग पर तेज रफ्तार एसयूवी ने भीड़ को अपनी चपेट में ले लिया। मृतकों की पहचान विपिन प्रजापति (17), अरविंद केरकेट्टा (19) और खिरोवती यादव (32) के रूप में हुई है।

पुलिस के अनुसार, 22 घायलों में से कई की हालत गंभीर है। गंभीर रूप से घायलों को सरगुजा जिले के अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है, जबकि अन्य को स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है।

अधिकारियों ने बताया कि वाहन चालक सुखसागर वैष्णव (40) घटना के समय नशे में था। उसे गिरफ्तार कर लिया गया है और एसयूवी को जब्त कर लिया गया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है।

गणपति उत्सव की उमंग में शामिल ग्रामीण इस घटना के बाद सदमे में हैं। खुशियों का माहौल अचानक चीख-पुकार और मातम में बदल गया।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments