
वॉशिंगटन (राष्ट्र की परम्परा डेस्क)अमेरिका के उपराष्ट्रपति जे.डी. वेंस के एक बयान ने सोशल मीडिया पर हड़कंप मचा दिया है। बीते दिनों दिए गए इस बयान के बाद ट्विटर (X) पर अचानक #TrumpIsDead ट्रेंड करने लगा।
वेंस ने कहा था— “पिछले 200 दिनों में मुझे बहुत अच्छी ऑन-द-जॉब ट्रेनिंग मिली है। अगर भगवान न करे, कोई भयानक हादसा हो जाता है तो मैं पिछले 200 दिनों में मुझे जो ट्रेनिंग मिली है उससे बेहतर तैयारी के बारे में नहीं सोच सकता।” इस बयान को लेकर लोगों ने तरह-तरह के कयास लगाने शुरू कर दिए।
दरअसल, हाल ही में सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें और वीडियो सामने आए थे, जिनमें किसी ने डोनाल्ड ट्रंप के हाथ पर पड़े निशान को लेकर सवाल खड़े किए तो किसी ने उनके पैरों में सूजन दिखाकर स्वास्थ्य संबंधी थ्योरियां गढ़ डालीं। इन चर्चाओं के बीच जे.डी. वेंस का यह बयान सामने आना आग में घी का काम कर गया।
अब सोशल मीडिया पर तरह-तरह की कहानियां और अफवाहें फैल रही हैं। समर्थक और विरोधी दोनों ही #TrumpIsDead हैशटैग का इस्तेमाल कर रहे हैं। हालांकि, आधिकारिक तौर पर ट्रंप की सेहत को लेकर किसी तरह की पुष्टि नहीं हुई है। लेकिन यह पूरा घटनाक्रम अमेरिकी राजनीति में हलचल पैदा कर चुका है।