
साफ़ सफाई व्यवस्था सही न होने से मैनेजर को जमकर लगाईं फटकार
नो हेलमेट नो फ्यूल अभियान जारी
बहराइच (राष्ट्र की परम्परा)। नानपारा, एसडीएम मोनालिसा जौहरी व नायब तहसीलदार बलहा, पूर्ति निरीक्षक नवाबगंज व बलहा एवं शिवपुर बाट माप निरीक्षक के साथ आलोक ट्रेंडिंग कंपनी और रूपईडीहा फिलिंग स्टेशन पैट्रोल पम्पो का आकस्मिक निरीक्षण किया । निरीक्षण के समय आलोक ट्रेंडिंग कंपनी पर हवा मशीन बन्द पाई गई जिस पर एसडीएम ने प्रबन्धक को चेतावनी देते हुए निर्देशित किया गया कि वह प्रत्येक समय हवा मशीन को खुला रखेंगे बिना हेलमेट के किसी भी दोपहिया वाहन वाले व्यक्ति को तेल न दिया जाए तथा नो हेलमेट नो फ्यूल निर्देशो का कड़ाई से पालन सुनिश्चित किया जाएं।निरीक्षण के समय रूपईडीहा फिलिंग स्टेशन पर हवा मशीन, स्वच्छ पेयजल की सुविधा नहीं पाई गई। शौचालय अत्यधिक गन्दे पाएं गए एवं परिसर में भी अत्यधिक गंदगी पाई गई जिस पर एसडीएम ने नाराजगी व्यक्त करते हुए संबन्धित मैनेजर को मौके पर ही जमकर फटकार लगाई और संबन्धित के विरुद्ध कार्यवाही करने के निर्देश दिए। एसडीएम ने सभी पम्प स्वामियों को निर्देशित किया कि पम्प पर आने वाले व्यक्तियों के लिये हवा पानी की समुचित व्यवस्था करें और पम्प पर मेडिकल किट भी रक्खें और शौचालय को साफ सुथरा रक्खें ।शौचालय में साबुन अथवा हैंडवाश की भी व्यवस्था रखना होना चाहिए तथा परिसर को स्वच्छता साथ ही यह भी निर्देशित किया गया की बिना हेलमेट के किसी भी दोपहिया वाहन वाले व्यक्ति को तेल न दिया जाए नो हेलमेट नो फ्यूल का कड़ाई से पालन सुनिश्चित किया जाए।एसडीएम मोनालिसा जौहरी की अचानक की गई कार्यवाही से हड़कंप मच गया और सभी ने एसडीएम के निर्देशों का कड़ाई से पालन करना सुनिश्चित किया । एसडीएम ने बताया कि उनके द्वारा दो पम्पों का स्वयं निरीक्षण किया गया है ,और निरीक्षण रिपोर्ट जिलाधिकारी को भेज दी गई है आगे भी इसी तरह निरीक्षण जारी रहेगा।