
नई दिल्ली (राष्ट्र की परम्परा डेस्क)अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा हाल ही में भारत पर टैरिफ बढ़ाए जाने के बीच भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वदेशी और आत्मनिर्भरता के दृष्टिकोण को और मजबूती देने की तैयारी में है। पार्टी 25 सितंबर से 25 दिसंबर, 2025 तक तीन महीने का विशेष अभियान ‘आत्मनिर्भर भारत संकल्प अभियान’ शुरू करने जा रही है।
पार्टी सूत्रों के मुताबिक, यह अभियान दो चरणों में संचालित होगा। इसकी शुरुआत 25 सितंबर को दीनदयाल उपाध्याय की जयंती के अवसर पर की जाएगी और समापन 25 दिसंबर को पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर होगा।
अभियान के दौरान “वोकल फॉर लोकल” को देशव्यापी रूप से बढ़ावा दिया जाएगा। भाजपा कार्यकर्ता और पदाधिकारी जनसंपर्क के माध्यम से लोगों को स्थानीय उत्पादों के उपयोग और स्वदेशी उद्योगों को मजबूत करने के लिए प्रेरित करेंगे।
पार्टी का मानना है कि इस अभियान से न केवल आत्मनिर्भर भारत के संकल्प को बल मिलेगा, बल्कि वैश्विक स्तर पर भारत की आर्थिक मजबूती और स्थानीय उद्योगों को नई दिशा भी मिलेगी।