फतेहपुर (राष्ट्र की परम्परा डेस्क) जिले में अवैध मौरंग खनन पर कार्रवाई के बाद अब खनन माफिया डंपिंग के जरिए खेल खेलने लगे हैं। ललौली के जमेंनी शंकरपुरवा इलाके में मौरंग का अवैध डंप तैयार किया गया है। बताया जा रहा है कि अनुमति से कहीं ज्यादा मात्रा में मौरंग का अवैध डंप खड़ा कर दिया गया है।

खनन माफिया महेश सिंह के डंप से लगातार ओवरलोड वाहनों के जरिए मौरंग की निकासी हो रही है। वहीं बबलू सिंह और सुघर सिंह जैसे लोगों को जिला प्रशासन का कोई डर नहीं है। स्थानीय पुलिस और खनन विभाग के अफसरों के संरक्षण में यह खेल खुलेआम जारी है।

ओवरलोड वाहनों से अवैध परिवहन होने के कारण करोड़ों की लागत से बनी सड़कें खराब हो रही हैं। ट्रकों के अत्यधिक दबाव से जगह-जगह गड्ढे और दरारें पड़ गई हैं, जिससे आम जनता को भारी परेशानी उठानी पड़ रही है।

स्थानीय लोगों का आरोप है कि प्रशासनिक स्तर पर मिलीभगत के चलते अवैध खनन और डंपिंग का कारोबार फल-फूल रहा है। हालांकि, अभी तक जिला प्रशासन की ओर से किसी ठोस कार्रवाई की खबर सामने नहीं आई है।