लखनऊ (राष्ट्र की परम्परा डेस्क )उत्तर प्रदेश सरकार ने राज्य में उच्च शिक्षा व्यवस्था को और अधिक मजबूत बनाने के लिए अहम फैसला लिया है। सरकार अब 10 नए मंडलों में क्षेत्रीय उच्च शिक्षा अधिकारी कार्यालय स्थापित करेगी।

इन कार्यालयों में राजकीय महाविद्यालयों के प्राचार्य को ट्रांसफर कर क्षेत्रीय उच्च शिक्षा अधिकारी के रूप में नियुक्त किया जाएगा। इसके जरिए प्रदेश के विभिन्न मंडलों में छात्रों और शिक्षकों की समस्याओं का त्वरित समाधान हो सकेगा।

सरकार का मानना है कि नए क्षेत्रीय कार्यालय खुलने से छात्रवृत्ति, प्रवेश प्रक्रिया और अन्य प्रशासनिक कार्यों से जुड़ी समस्याओं का निस्तारण पहले से कहीं आसान और तेज़ होगा।

इस कदम से न केवल शिक्षा व्यवस्था और पारदर्शी होगी, बल्कि शिक्षक-छात्र संवाद भी मजबूत होगा। सरकार का उद्देश्य है कि उच्च शिक्षा संस्थानों के संचालन और विद्यार्थियों के हितों से जुड़े मसलों में तेजी से निर्णय लेकर गुणवत्तापूर्ण शिक्षा सुनिश्चित की जा सके।