लखनऊ (राष्ट्र की परम्परा डेस्क)प्रमुख सचिव स्वास्थ्य पार्थ सारथी सेन शर्मा ने आदेश जारी करते हुए डॉ. पवन कुमार अरुण को महानिदेशक परिवार कल्याण का अतिरिक्त प्रभार सौंपा है। इसके साथ ही, शासन ने डॉ. आदर्श कुमार को उत्तर प्रदेश विधि विज्ञान प्रयोगशाला का नया निदेशक नियुक्त किया है।

दोनों अधिकारियों को नई जिम्मेदारियां सौंपे जाने के बाद विभागीय कार्यों में तेजी और पारदर्शिता आने की उम्मीद जताई जा रही है।