“कैसे बचाएं जान जब जीवन का आधार भोजन बन जाए जहर समान”

बक्सर (राष्ट्र की परम्परा डेस्क)। जिले के औद्योगिक थाना क्षेत्र के दहिवर गांव में सोमवार रात जहरीला खाना खाने से एक ही परिवार के सात लोग अचानक बीमार हो गए। इनमें दो की मौत हो गई, जबकि पांच की हालत गंभीर बनी हुई है। मृतकों की पहचान कृष्णा सिंह (40 वर्ष) और उनके बेटे अमित कुमार के रूप में हुई है।

जानकारी के अनुसार, खाना खाने के कुछ देर बाद ही सभी परिजनों को अचानक उल्टी-दस्त शुरू हो गया। परिवार के सदस्यों की बिगड़ती हालत देखकर ग्रामीणों ने तत्काल उन्हें सदर अस्पताल पहुंचाया। डॉक्टरों ने जांच के बाद कृष्णा सिंह और उनके बेटे अमित को मृत घोषित कर दिया, जबकि तीन बच्चों और एक महिला प्रेमा देवी (50 वर्ष) का इलाज जारी है।

घटना की सूचना मिलते ही सदर डीएसपी गौरव पांडे दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे और मामले की जांच शुरू की। पुलिस और स्वास्थ्य विभाग की टीम यह पता लगाने में जुटी है कि आखिर खाना जहरीला कैसे हुआ।

गांव में इस घटना से मातम पसर गया है। परिवार के सदस्य सदमे में हैं और स्थानीय लोगों में भय का माहौल है।