17 सितम्बर तक 400 नगर गाड़ियों की होगी जांच, मरम्मत और सजावट

पटना (राष्ट्र की परम्परा डेस्क) विश्वकर्मा पूजा से पहले पटना नगर निगम ने शहर की स्वच्छता और व्यवस्थाओं को और मजबूत करने के लिए विशेष अभियान “मिशन विश्वकर्मा” की शुरुआत की है। यह अभियान 17 सितम्बर तक चलेगा।

अभियान के तहत निगम की लगभग 400 नगर गाड़ियों की तकनीकी जांच, आवश्यक मरम्मत और सजावट की जाएगी। सोमवार से इसकी शुरुआत हो चुकी है और मंगलवार से इसे पूरी गति से लागू किया जा रहा है।

नगर आयुक्त अनिमेष कुमार नराशर ने संबंधित सभी पदाधिकारियों को सख्त निर्देश दिए हैं कि अभियान के दौरान हर गाड़ी की बारीकी से जांच की जाए, किसी भी खराब वाहन को ठीक किए बिना संचालन में न लाया जाए।

नगर निगम का कहना है कि इस विशेष पहल से न केवल स्वच्छता कार्यों की गति तेज होगी, बल्कि त्योहारों के दौरान गाड़ियों की बेहतर स्थिति से शहरवासियों को स्वच्छ और सुगम सेवाएं मिल सकेंगी।

👉 यह पहल निगम के नियमित कार्यों में अनुशासन और दक्षता लाने के साथ-साथ कर्मकारों के प्रति सम्मान और श्रद्धा का प्रतीक भी है।