लखनऊ (राष्ट्र की परम्परा डेस्क) उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) ने प्रीलिमिनरी एलिजिबिलिटी टेस्ट (PET-2025) के एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। आयोग ने अभ्यर्थियों के पंजीकृत ई-मेल आईडी पर एडमिट कार्ड डाउनलोड लिंक भेजा है। इसके अलावा आयोग की आधिकारिक वेबसाइट और मोबाइल ऐप से भी अभ्यर्थी अपने प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं।

यह परीक्षा आगामी 6 और 7 सितम्बर 2025 को प्रदेश के 48 जिलों में आयोजित की जाएगी। PET-2025 के लिए इस बार रिकॉर्ड तोड़ 25 लाख से अधिक अभ्यर्थियों ने पंजीकरण कराया है।

आयोग ने अभ्यर्थियों से अपील की है कि वे परीक्षा केंद्र पर समय से पूर्व पहुँचें और प्रवेश पत्र के साथ निर्धारित पहचान पत्र अवश्य लेकर आएँ। परीक्षा को लेकर सुरक्षा और पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए विशेष प्रबंध किए गए हैं।

UPSSSC PET प्रदेश में विभिन्न समूह ‘ग’ एवं ‘घ’ की भर्ती प्रक्रियाओं का पहला चरण है। PET क्वालीफाई करने वाले अभ्यर्थी आगे होने वाली मुख्य परीक्षाओं और भर्ती प्रक्रियाओं में शामिल हो सकेंगे।