Sunday, October 19, 2025
HomeUncategorizedअकबरपुर में नवनिर्मित सीवर टैंक बना मौत का कुंआ, जहरीली गैस से...

अकबरपुर में नवनिर्मित सीवर टैंक बना मौत का कुंआ, जहरीली गैस से तीन की मौत, एक गंभीर

कानपुर देहात (राष्ट्र की परम्परा डेस्क) जिले के अकबरपुर क्षेत्र में रविवार को दर्दनाक हादसा हो गया। एक नवनिर्मित सीवर टैंक में जहरीली गैस के प्रभाव से तीन युवकों की मौत हो गई, जबकि एक अन्य युवक की हालत नाजुक बनी हुई है। पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा ले रहे हैं।

जिले के पुलिस अधीक्षक (एसपी) अरविंद मिश्रा ने बताया कि अकबरपुर में सीवर टैंक के अंदर जहरीली गैस भर जाने से यह हादसा हुआ। टैंक में काम कर रहे चार लोग बेहोश हो गए थे। सूचना मिलते ही पुलिस और स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और उन्हें बाहर निकाला। इनमें से तीन युवकों को अस्पताल ले जाने पर डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया, जबकि एक अन्य की हालत गंभीर बनी हुई है। उसका उपचार जारी है।

एसपी मिश्रा ने कहा कि घटना की जांच की जा रही है। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, सीवर टैंक के अंदर पर्याप्त सुरक्षा इंतजाम किए बिना मजदूर उतरे थे। टैंक में जहरीली गैस की मौजूदगी के कारण उनका दम घुट गया और हादसा हो गया।

हादसे के बाद इलाके में शोक की लहर है। मृतकों के परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है। प्रशासन ने पीड़ित परिवारों को हर संभव मदद का आश्वासन दिया है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments