
लखनऊ (राष्ट्र की परम्परा डेस्क) समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने रविवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर तीखा प्रहार किया। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार के ‘आत्मनिर्भर भारत’ और ‘स्वदेशी’ जैसे दावों के विपरीत देश में चीन से आयातित सामानों पर निर्भरता लगातार बढ़ रही है, जिसका सीधा असर भारतीय उद्योग-धंधों और छोटे व्यापारियों पर पड़ रहा है।
अखिलेश यादव ने ‘एक्स’ (पूर्व ट्विटर) पर पोस्ट कर कहा, “यही है तथाकथित आत्मनिर्भरता, स्वदेशी और चीनी सामान के बहिष्कार के भाजपाई जुमलों का चिंताजनक सच।”
उन्होंने विस्तार से समझाते हुए लिखा, “चीन से आने वाले सामानों पर जिस तरह भारत की निर्भरता लगातार बढ़ती जा रही है, उसका बुरा असर हमारे उद्योगों, कारखानों और दुकानों के कामकाज पर पड़ा है। कारोबार घट रहा है और बेरोजगारी बेतहाशा बढ़ रही है।”
सपा प्रमुख ने भाजपा को आगाह करते हुए कहा कि उसे “चीनी चाल की क्रोनोलॉजी” समझनी होगी। अखिलेश ने व्यंग्य करते हुए कहा, “पहले चीन अपना माल भारत के बाजारों में भर देगा, जिससे भारत उसकी निर्भरता में इतना उलझ जाएगा कि उसकी हर गलत हरकत को भाजपा सरकार नजरअंदाज करने के लिए मजबूर हो जाएगी।”
उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार की नीतियों ने घरेलू उद्योगों को कमजोर कर दिया है और चीन को मजबूत। अखिलेश ने सवाल उठाया कि जब हर मुद्दे पर स्वदेशी का नारा दिया जाता है, तब चीनी सामानों का बढ़ता आयात भाजपा के दोहरे चरित्र को उजागर करता है।
सपा प्रमुख का यह बयान ऐसे समय आया है जब देश में आयात-निर्यात और बेरोजगारी को लेकर लगातार सवाल उठ रहे हैं। विपक्ष भाजपा सरकार पर “बड़े उद्योगपतियों को फायदा पहुंचाने और छोटे व्यापारियों को नुकसान पहुंचाने” का आरोप लगाता रहा है।