गोरखपुर (राष्ट्र की परम्परा) । विद्यार्थियों की सुरक्षा, गरिमा एवं अनुशासन सुनिश्चित करने के उद्देश्य से दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय में एंटी रैगिंग कमेटी, एंटी रैगिंग स्क्वाड एवं रैगिंग मॉनिटरिंग सेल का गठन किया गया है। यह निर्णय विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. पूनम टण्डन के आदेशानुसार लिया गया।
एंटी रैगिंग कमेटी की अध्यक्षता कुलपति प्रो. पूनम टण्डन करेंगी। समिति में प्रशांत वर्मा, अपर नगर मजिस्ट्रेट (प्रथम), गोरखपुर को जिला प्रशासन के प्रतिनिधि के रूप में सम्मिलित किया गया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के प्रतिनिधि के रूप में क्षेत्राधिकारी कैण्ट, डॉ. राकेश राय को स्थानीय समाचार माध्यम प्रतिनिधि तथा मान्धाता सिंह (युवा चेतना समिति) को गैर-सरकारी संगठन प्रतिनिधि नामित किया गया है।
इसके अतिरिक्त समस्त संकायाध्यक्ष, डॉ. चन्द्रकान्त चौबे (अभिभावक प्रतिनिधि), शिवम निषाद (विधि विभाग, प्रथम सेमेस्टर – नवप्रवेशित छात्र प्रतिनिधि) तथा नवीन उपाध्याय (शोध छात्र, सांख्यिकी विभाग, वरिष्ठ छात्र प्रतिनिधि) सदस्य होंगे।
एंटी रैगिंग स्क्वाड की अध्यक्षता प्रो. विनय कुमार सिंह, नियंता, द्वारा की जाएगी। इसमें समस्त संकायाध्यक्ष, विश्वविद्यालय अभियन्ता तथा सभी छात्रावासों के अधीक्षक एवं अभिरक्षक सदस्य होंगे।
रैगिंग मॉनिटरिंग सेल
रैगिंग मॉनिटरिंग सेल की अध्यक्षता कुलपति प्रो. पूनम टण्डन करेंगी। यह सेल एंटी रैगिंग कार्यक्रमों की अनुश्रवण व्यवस्था एवं सभी महाविद्यालयों के साथ समन्वय हेतु गठित किया गया है। इसके सदस्य वरिष्ठतम संकायाध्यक्ष, कुलसचिव तथा प्रो. विनय कुमार सिंह होंगे।
कुलपति प्रो. पूनम टण्डन ने कहा कि विश्वविद्यालय परिसर में रैगिंग जैसी किसी भी गतिविधि के प्रति शून्य सहनशीलता नीति (Zero Tolerance Policy) अपनाई जाएगी तथा दोषी पाए जाने पर कठोरतम कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।